किसानों को लेकर केंद्र पर बरसे पायलट, बोले- बहुमत का मतलब मनमानी का अधिकार नहीं होता

Sachin Pilot

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा वालों ने किसान से आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन जब उस पर संकट आया तो पूरी पार्टी किसानों के खिलाफ खड़ी है।

जयपुर। कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह बहुमत के आधार पर मनमानी नहीं कर सकती और उसे देश भर की जनता की आवाज सुनते हुए इन कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। पायलट ने दौसा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा वालों ने किसान से आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन जब उस पर संकट आया तो पूरी पार्टी किसानों के खिलाफ खड़ी है। आज पूरे देश का किसान भाजपा को उसके चुनावी वादे याद दिलाना चाहता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा 

पायलट के कहा,‘‘ केंद्र सरकार को अपना अहम छोड़ना चाहिए, बहुमत के आधार पर आप मनमानी नहीं कर सकते, हम किसानों की मांग के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानों की आवाज को हम पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं और एक ही मांग है कि केंद्र सरकार को ये तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। कांग्रेस नेता के अनुसार, सरकार को अपनी जिद व अड़ियल रवैये को छोड़कर जनता की बात सुननी चाहिए और ये कानून वापस लेने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत के राज में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान: सतीश पूनियां 

पायलट ने बाद में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरुद्ध संघर्षरत किसानों की मांगों के समर्थन मे जैसोरा (भरतपुर) में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इसमें पायलट ने कहा कि देश के सशक्त व सुनहरे भविष्य लिए आवश्यक है कि हमारे अन्नदाताओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आज हम सब मिलकर आवाज उठाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार अपनी जिद को छोड़कर इन कानूनों को वापस लेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा, विधायक वेद सोलंकी, गजराज खटाना, अमर सिंह जाटव व राकेश पारीक भी उपस्थित रहे। पायलट को सुनने के लिए बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।    

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़