गहलोत के राज में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान: सतीश पूनियां

Satish Poonia

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, ‘‘गहलोत के राज में प्रदेश में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान सुरक्षित हैं, केवल अपराधी सुरक्षित हैं और उनके हौसले बुलंद हैं।’’

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही की कुछ घटनाओं को लेकर शनिवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ठोस कदम उठाने की मांग की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने चुरू जिले में गैंगवार व जयपुर के जैन मन्दिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी की घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘गहलोत के राज में प्रदेश में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान सुरक्षित हैं, केवल अपराधी सुरक्षित हैं और उनके हौसले बुलंद हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर हुए पायलट, दिल्ली कूच का किया ऐलान 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गैंगवार के चलते दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक हिस्ट्रीशीटर और दो ग्रामीणों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपराधों की रोकथाम के लिए कोई उचित व ठोस कदम उठाना चाहिए। वहीं पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष पूनियां रविवार को झुन्झुनूं व चुरू जिले की यात्रा पर रहेंगे और वहां अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़