Mainpuri Bypoll: 'मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं', इटावा स्टेशन पर हुआ एनाउंस, सामने आया यह कारण

Dimple Yadav
ANI
अंकित सिंह । Nov 28 2022 1:54PM

जानकारी के मुताबिक इटावा रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर लगे माइक से अनाउंस किया गया कि मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल भाभी को जिताएं। घटना रात लगभग 11:00 बजे की है। डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे। इसके बाद वहां मौजूद हर कोई अचरज में पड़ गया। रेलवे अधिकारी के भी हाथ-पांव फूलने लगे।

रेलवे स्टेशन पर जाने के साथ ही आपको अलग-अलग ट्रेनों को लेकर अनाउंसमेंट सुनाई देती हैं। लेकिन आप उस समय आश्चर्य में पड़ सकते हैं, जब रेलवे स्टेशन के माइक से किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही हो। यह इटावा स्टेशन पर हुआ है। इसके बाद वहां मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इटावा रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर लगे माइक से अनाउंस किया गया कि मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल भाभी को जिताएं। घटना रात लगभग 11:00 बजे की है। डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे। इसके बाद वहां मौजूद हर कोई अचरज में पड़ गया। रेलवे अधिकारी के भी हाथ-पांव फूलने लगे। 

इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव ने बताया, किसके कहने से अखिलेश यादव के साथ आए, भविष्य को लेकर कही यह बात

घटना के सामने आने के साथ ही अधिकारी इस बात की जांच में जुट गए। जीआरपी भी अपने स्तर पर पड़ताल करने की कोशिश कर रही है। कुछ यात्रियों ने इसको लेकर शिकायत भी की। घटना के बारे में जो जानकारी अब तक सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ लोग रात में जबरन घुस आए थे और फिर उन्होंने माइक छीन कर डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस तरह की नारेबाजी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है और शिकायत की बात कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: सपा ने मैनपुरी के पुलिसकर्मियों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया

अपने बयान में रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि सपा के नेता बौखलाए हुए हैं। इस तरह की घटना उनके हार को प्रदर्शित करती है। इस मामले के तथ्य जुटाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग में भी मैं इसको लेकर शिकायत करूंगा। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी सीट खाली हुई थी। मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी है। मैनपुरी में 5 दिसंबर को चुनाव होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़