मलयालम अभिनेता कलाभवन नवस होटल में मृत मिले

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवस ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, पार्श्व गायक और अभिनेता के रूप में व्यापक प्रशंसा अर्जित की। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवस शुक्रवार शाम यहां चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना तब प्रकाश में आई जब होटल के कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

नवस (51) वहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि अभिनेता को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवस ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, पार्श्व गायक और अभिनेता के रूप में व्यापक प्रशंसा अर्जित की। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़