अमित शाह पर ममता का बड़ा आरोप: 'कार्यवाहक PM' की तरह कर रहे बर्ताव, मोदी रहें सावधान

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Oct 8 2025 6:19PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह पर 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' की तरह व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पीएम मोदी को आगाह करते हुए शाह को संभावित 'मीर ज़फ़र' बताया और चुनाव आयोग पर शाह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए देश की राजनीति के लिए चिंताजनक स्थिति बताई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हरकतें कार्यवाहक प्रधानमंत्री जैसी हैं। बाढ़ से तबाह उत्तरी बंगाल से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, बनर्जी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करना चाहती हैं कि वे शाह पर ज़्यादा भरोसा न करें, जो एक दिन उनके मीर ज़फ़र बन सकते हैं, बंगाल के 18वीं सदी के सैन्य जनरल जिन्होंने प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया था और बाद में अंग्रेजों की मदद से राजा बने थे।

इसे भी पढ़ें: घायल BJP सांसद से मिलीं ममता बनर्जी, चोट पर बोलीं-कुछ गंभीर नहीं'; भाजपा ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लागू करने के नाम पर चुनाव आयोग जो कुछ भी कर रहा है, वह शाह के इशारे पर कर रहा है, जो कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री को उनके सभी कार्यों की जानकारी है।" ममता बनर्जी ने कहा कि आप देख सकते हैं कि त्रिपुरा में क्या हो रहा है। हमारे मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहाँ भेजा गया था। लेकिन उन्हें हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। यहाँ तक कि उनकी टैक्सी को भी आने की अनुमति नहीं है, उन्हें आने से मना किया गया। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में TMC का जंगलराज! बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे BJP सांसद पर हमला, खून से लथपथ

उन्होंने दावा किया कि मैंने उन्हें पैदल (अगरतला टीएमसी कार्यालय तक) जाने को कहा, उन्होंने बाइक से जाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी अनुमति नहीं दी गई। अगर उन्हें पैदल भी जाने की अनुमति नहीं है, तो मैं खुद वहाँ जाऊँगी। हम उनका दुस्साहस भी देखेंगे... त्रिपुरा में आपकी डबल इंजन वाली सरकार है। सबसे पहले, अभिषेक बनर्जी के वाहन में तोड़फोड़ की गई। उस समय आपकी सारी सलाह कहाँ थी? जब डोला सेन के वाहन पर हमला हुआ, सुष्मिता देव के वाहन पर हमला हुआ, सांसदों के वाहन पर हमला हुआ, पत्रकारों के वाहन पर हमला हुआ, क्या डबल इंजन वाली सरकार को माफ़ किया गया? वे टीएमसी के बारे में झूठ बोलते हैं और हिंसा का समर्थन करते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़