Mamata Banerjee ने कर्नाटक के लोगों से की यह खास अपील, मणिपुर हिंसा पर कही यह बड़ी बात

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । May 8 2023 4:24PM

मणिपुर हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने मेरा दिल मणिपुर के लोगों के लिए दुख रहा है। मैं बहुत चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। क्या वे अपना एक घंटे का समय भी नहीं दे सकते, वह उनका राज्य है।

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भाजपा पर हमलावर रहती हैं। इन सब के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर ममता ने वहां के लोगों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के भाइयों और बहनों से मेरी एक ही अपील है कि कृपया स्थिरता और विकास के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि कृपया बीजेपी को वोट न दें। वे खतरनाक हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाने हैं जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। हालांकि, दूसरी ओर अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है..भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।   

इसे भी पढ़ें: West Bengal की मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने केरल नौका हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

मणिपुर हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने मेरा दिल मणिपुर के लोगों के लिए दुख रहा है। मैं बहुत चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। क्या वे अपना एक घंटे का समय भी नहीं दे सकते, वह उनका राज्य है। गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में आदिवासियों द्वारा मणिपुर के दस पहाड़ी जिलों में प्रदर्शन किए जाने के बाद पिछले बुधवार को हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 23,000 लोगों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से बचाया गया है और सैन्य छावनियों में ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Mission 2024: रंग लाई नीतीश की मेहनत, इस दिन पटना में होगी विपक्ष की बड़ी बैठक, ये नेता हो सकते हैं शामिल

चक्रवात मोचा पर ममता बनर्जी ने कहा कि हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं, अगर 10 और 11 मई को हालात बिगड़ते हैं तो हम तटीय इलाकों से लोगों को बचाएंगे। इसके बाद यह चक्रवात बांग्लादेश और फिर म्यांमार की ओर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है, हमने बचाव के सारे इंतज़ाम किए हैं। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़