ममता बनर्जी की हुंकार, कहा- हम एक बार फिर से विशाल जनादेश के साथ आएंगे

Mamata Banerjee
अंकित सिंह । Feb 8 2021 3:29PM

ममता बनर्जी ने एक सभा में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य का बजट सिर्फ विज्ञापन है। अगर यह विज्ञापन है तो इसमें समस्या क्या है? इसके बाद, ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हम तो यहां कुछ दिन के लिए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हम एक बार फिर से विशाल जनादेश के साथ आएंगे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन सबके बीच राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर भी राजनीति हो रही है। विपक्ष एक ओर जहां इस बजट को चुनावी बजट बता रही है तो वही टीएमसी और खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका बचाव किया है। ममता बनर्जी ने एक सभा में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य का बजट सिर्फ विज्ञापन है। अगर यह विज्ञापन है तो इसमें समस्या क्या है? इसके बाद, ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हम तो यहां कुछ दिन के लिए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हम एक बार फिर से विशाल जनादेश के साथ आएंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2.99 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया और किसानों की वार्षिक सहायता में वृद्धि सहित कई घोषणाएं कीं। सदन में इसके पारित होने से पूर्व अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के पहले कुछ महीनों के आकलन पर अगले दो दिन तक चर्चा होगी। यह लेखानुदान ऐसे समय आया है जब सभी की नजरें राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं जहां भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से आवश्यक सहायता न मिलने के बावजूद राज्य के समूचे विकास के लिए लगातार काम किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़