रथ हमला मामला: तृणमूल कांग्रेस पर बरसे अमित मालवीय, बोले- पिशि किससे इतनी डरी हुई हैं ?

BJP Bengal

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए पुरुलिया में खड़े भाजपा के रथ को क्षति पहुंचाई गई। चालक घायल हो गया।

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘रथ’ के तौर पर इस्तेमाल की जा रही बस के एक हिस्से को अज्ञात बदमाशों ने क्षति पहुंचाई। भाजपा ने घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया और तृणमूल ने इस आरोप को निराधार करार दिया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए पुरुलिया में खड़े भाजपा के रथ को क्षति पहुंचाई गई। चालक घायल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: नड्डा ने ममता को दिलाई 13 साल पुराने बयान की याद, पूछा- कब लेंगी संन्यास? 

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कोटुलपुर से कभी भी इस यात्रा को हरि झंडी दिखा सकते हैं। तृणमूल इसे रोकने में सफल नहीं होगी। पिशि किससे इतनी डरी हुई हैं ? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिशि (बुआ) कहा जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़