नामांकन से पहले ममता का पूजा-पाठ, गिरिराज बोले- चुनाव जो न कराएं

Giriraj
अंकित सिंह । Mar 10 2021 10:15AM

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जिन हिंदुओं को बंगाल में दुर्गा पूजा कराने के लिए कोर्ट जाना पड़ता था, आज वहीं की मुख्यमंत्री मंदिर जा रही हैं। चंडी पाठ कर रही हैं। वाह मोदी जी आपने कमाल कर दिया। यह चुनाव जो न कराएं।

पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल लगातार जारी है। आज नंदीग्राम से ममता बनर्जी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। ममता बनर्जी आज पूजा पाठ करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगी। ममता बनर्जी के हिंदू कार्ड को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद । वाह मोदी जी वाह।

गिरिराज ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो संदेश में जारी किया है। इस संदेश में गिरिराज सिंह ने कहा कि वाह मोदी जी आपने कमाल कर दिया, जो लोग कल तक मस्जिदों में टोपी लगाकर सिर झुकाते थे, वह चुनाव से पहले कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन रहे हैं। इसके बाद गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जिन हिंदुओं को बंगाल में दुर्गा पूजा कराने के लिए कोर्ट जाना पड़ता था, आज वहीं की मुख्यमंत्री मंदिर जा रही हैं। चंडी पाठ कर रही हैं। वाह मोदी जी आपने कमाल कर दिया। यह चुनाव जो न कराएं। 

इसे भी पढ़ें: जो बाहरी लोगों के आगे झुक गए वे नंदीग्राम में सांप्रदायिक कार्ड खेल रहें : ममता

इससे पहले ममता ने उनके हिंदू विरोधी होने के भाजपा के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक ब्राह्मण हैं और हिंदू रस्मों के बारे में भगवा पार्टी के फर्जी हिंदू नेताओं से कहीं ज्यादा जानती हैं। ममता ने कहा, ‘‘यदि किसी को मेरे धर्म के बारे में शक है तो मैं उन्हें बहस करने और हिंदू श्लोकों का पाठ करने में प्रतिस्पर्धा करने की चुनौती देती हूं। खेला होबे (खेल जारी है)।’’ उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 11 मार्च को चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी। उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को नंदीग्राम में शिवरात्रि पूजन करेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़