ममता ने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Mamata Banerjee
ANI

अनुभवी माकपा नेता 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के सातवें मुख्यमंत्री थे। उन्होंने 2000 में पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु से यह पदभार संभाला था। भट्टाचार्य (80) का कोलकाता स्थित उनके घर पर वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने पूर्ववर्ती बुद्धदेव भट्टाचार्य को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”

अनुभवी माकपा नेता 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के सातवें मुख्यमंत्री थे। उन्होंने 2000 में पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु से यह पदभार संभाला था। भट्टाचार्य (80) का कोलकाता स्थित उनके घर पर वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़