बंगाल: भवानीपुर उपचुनाव जीतने के बाद ममता मंदिर और गुरुद्वारा गईं

Mamta Banerjee
प्रतिरूप फोटो

ममता, अभिषेक और टीएमसी के अन्य नेता करीब एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय कर नजदीक के एक गुरुद्वारे में गए और वहां मत्था टेका। पिछले महीने, उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए ममता इस निर्वाचन क्षेत्र में मंदिर और गुरुद्वारा तथा एक मस्जिद भी गई थीं।

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के एक दिन बाद सोमवार को इस निर्वाचन क्षेत्र के एक मंदिर और गुरुद्वारा गईं।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में स्थित प्रसिद्ध शीतला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी थे।

इसे भी पढ़ें: ममता के लिए भवानीपुर सीट खाली करने वाले शोभनदेव खड़दहा से लड़ेंगे चुनाव

इसके बाद ममता, अभिषेक और टीएमसी के अन्य नेता करीब एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय कर नजदीक के एक गुरुद्वारे में गए और वहां मत्था टेका। पिछले महीने, उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए ममता इस निर्वाचन क्षेत्र में मंदिर और गुरुद्वारा तथा एक मस्जिद भी गई थीं।

इसे भी पढ़ें: त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग को उपचुनाव प्रचार 10 दिन के लिए स्थगित कर देना चाहिए : ममता

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़