योगी का हेलीकॉप्टर रोकने वाली ममता अपनी हार नहीं रोक पाएंगी: भाजपा

mamta-will-not-be-able-to-stop-her-defeat-preventing-yogi-from-helicopter-says-bjp
[email protected] । Feb 4 2019 9:05AM

पाण्डेय ने कहा कि बंगाल में माकपा की तुष्टीकरण और दमनकारी राजनीति का जिस तरह से अंत हुआ था, ठीक उसी तरह ममता बनर्जी के राजनीतिक किले के ढहने का समय आ चुका है।

लखनऊ। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं देने पर रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी ओर तेजी से बढ़ रही हार को नहीं रोक पाएंगी। 

पाण्डेय ने कहा कि बंगाल में माकपा की तुष्टीकरण और दमनकारी राजनीति का जिस तरह से अंत हुआ था, ठीक उसी तरह ममता बनर्जी के राजनीतिक किले के ढहने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि ममता को लोकसभा चुनाव में अपनी करारी शिकस्त की आवाज सुनाई देने लगी है, जिससे वह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करके तानाशाही का व्यवहार कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: ममता के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट का रूख करेगी CBI

उन्होंने कहा कि ममता ने पहले तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रोकने का प्रयास किया और अब बालुरघाट में रैली को सम्बोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने देने से रोका गया है। पाण्डेय ने आरोप लगाया कि ममता की सरकार में बहुसंख्यक हिन्दुओं का दमन हो रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़