स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Smriti Mandhana
ANI
अंकित सिंह । Dec 16 2025 3:02PM

स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल किया है, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वाड्ट को पछाड़कर वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गईं। इस रैंकिंग बदलाव के पीछे वोल्वाड्ट का प्रदर्शन और मंधाना की स्थिर रेटिंग रही।

मंगलवार को भारतीय स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वाड्ट को पीछे छोड़ते हुए विश्व की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गईं। दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की स्टार खिलाड़ियों ने आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की। आईसीसी वेबसाइट के अनुसार, ईस्ट लंदन में खेले गए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। सुने लुस और मियाने स्मित ने अर्धशतक लगाकर टीम को 210 रनों के लक्ष्य को 37 ओवरों के भीतर ही हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें: जय शाह ने लियोनेल मेसी को थमाई टीम इंडिया की जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट भी किया गिफ्ट, CM रेखा गुप्ता रहीं मौजूद

सुने लुस के इस प्रदर्शन के चलते वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर चढ़कर वह संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं, मंधाना ने वोल्वाड्ट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने मैच में केवल 31 रन बनाए थे। इस सप्ताह मंधाना की 811 अंकों की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि आयरलैंड पर दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद वोल्वाअर्ड्ट की रेटिंग 814 से गिरकर 806 हो गई।

लुस ने वनडे ऑलराउंडरों की सूची में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वां स्थान हासिल किया। आयरलैंड की ओर्ला प्रेन्डरगास्ट (एक स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर) और लौरा डेलानी (तीन स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर) मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा लाभ पाने वाली खिलाड़ी रहीं। प्रेन्डरगास्ट ने मैच में 1/34 के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजों की सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर 34वां स्थान हासिल किया। उनकी साथी खिलाड़ी अर्लीन केली (एक स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर), कारा मरे (चार स्थान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर) और लौरा डेलानी (चार स्थान ऊपर चढ़कर 67वें स्थान पर) ने भी रैंकिंग में सुधार किया।

इसे भी पढ़ें: U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने ने आयरलैंड के खिलाफ उस शुरुआती मैच में दो विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वनडे गेंदबाजों की सूची में सात स्थान ऊपर चढ़कर कुल मिलाकर 78वें स्थान पर पहुंच गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़