मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना प्रभारी (एसएचओ) आनंद देव मिश्रा ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर होने के बाद मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान अब्दुल (24) और उसके भतीजे सलमान (20) के रूप में हुई है। दोनों बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जोला गांव के निवासी थे।

यह दुर्घटना बृहस्पतिवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जोला गांव के पास कांधला रोड पर उस समय हुई जब दोनों मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। थाना प्रभारी (एसएचओ) आनंद देव मिश्रा ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़