गुरुग्राम में छात्र को कार से कुचलने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

car accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे में ओम नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अभिषेक को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

गुरुग्राम शहर में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर अपनी कार से कुचलकर एक छात्र की जान लेने और उसके दोस्त को घायल करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरुग्राम के नूरपुर बोहरा कलां गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। वह सेक्टर 14 में पीजी में रह रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 24 जून की सुबह वह अपने आवास पर लौट रहा था, तभी उसे गाड़ी चलाते समय झपकी लग गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे में ओम नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अभिषेक को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़