झारखंड में अपनी दादी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया उसके सिर पर चोट के निशान प्रतीत हुए। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी दादी की हत्या की है।

झारखंड के दुमका जिले में अपनी दादी की हत्या में शामिल होने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शिकारीपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंझलाडीह गांव के करामटोला में शुक्रवार सुबह हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान होपोंटा हेम्ब्रम उर्फ ​​जल्पा हेम्ब्रम के रूप में हुई है, जो मृतक का पोता है। करामटोला क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सुमिधन हांसदा (63) का शव बरामद किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया उसके सिर पर चोट के निशान प्रतीत हुए। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी दादी की हत्या की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़