Uttar Pradesh में गोवध कानून के तहत आरोपों का सामना कर रहा व्यक्ति महाराष्ट्र में गिरफ्तार

cow slaughter
creative common

स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी समीर तुफैल कुरेशी ठाणे के मुंब्रा इलाके में छिपा हुआ है और उन्होंने यहां अपने समकक्षों से मदद मांगी।

उत्तर प्रदेश में गोवध कानून के तहत कई अपराधों में वांछित 25 वर्षीय आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी समीर तुफैल कुरेशी ठाणे के मुंब्रा इलाके में छिपा हुआ है और उन्होंने यहां अपने समकक्षों से मदद मांगी।

आरोपी पर 50,000 रुपये का इनाम है। लखनऊ से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम आरोपी की तलाश में ठाणे आई। उन्होंने कहा, स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों की मदद से उन्होंने आरोपी को मुंब्रा के शिमला पार्क इलाके की एक दुकान में खोजा और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर गोवध कानून और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़