पालघर में पानी पर विवाद को लेकर व्यक्ति पर हमला, दो दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के आपत्ति जताने से दोनों दंपति नाराज हो गए और उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट (पेवर ब्लॉक) और लोहे की छड़ों से पीड़ित पर कथित तौर पर हमला कर दिया।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सार्वजनिक नल से पानी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद दो दंपति ने 43 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार सुबह नाला सोपारा इलाके के अलकापुरी इलाके में हुई। अचोले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय नगर निकाय ने निवासियों की दैनिक जरूरतों के लिए पीड़ित के घर के सामने एक सार्वजनिक नल लगाया है और वहां हर दूसरे दिन सुबह चार बजे से आठ बजे के बीच पानी की आपूर्ति की जाती है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले दो दंपति ने बिजली की मोटर से सार्वजनिक नल से पानी निकालना शुरू किया जिस पर पीड़ित ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि इस तरह पानी लेने से अन्य स्थानीय निवासियों को पानी नहीं मिल पाएगा।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के आपत्ति जताने से दोनों दंपति नाराज हो गए और उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट (पेवर ब्लॉक) और लोहे की छड़ों से पीड़ित पर कथित तौर पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित हमले में बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हो रहा है।’’ पुलिस ने बताया कि स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोपों में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़