बारिश और भूस्खलन के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

Manali-Leh National Highway blocked due to landslide
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग -3 अवरुद्ध हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग को साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग -3 अवरुद्ध हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग को साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। माढ़ी में कल रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने की खबरें हैं। हालांकि जिला प्रशासन को भूस्खलन के बारे में आज सुबह पता चला जब कुछ पर्यटकों ने उन्हें सड़क अवरुद्ध होने के बारे में सूचना दी।

इस बीच, पिछले 24 घंटे में मानसून के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो रही है। उना जिले में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश हुई। 

मौसम विभाग द्वारा यहां उपलब्ध कराए आंकड़ों के मुताबिक, अम्ब में 142 मिलीमीटर , डलहौजी में 104, गुलेर में 76, उना में 71, धर्मशाला में 68, घम्रूर में 66, सलोनी में 55, डेरा गोपीपुर में 51, बैजनाथ में 42, तीसा में 39, गोहर और नादौन में 34, नूरपुर में 25, करसोग और पछाड़ में 24, धरमपुर और रेणुका में 13, जंझेली में 12 तथा अघर , मेहरे और पंडोह में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक इस पर्वतीय राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होती रहेगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़