Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना 'अल-कायदा' से की

Manickam Tagore
ANI
एकता । Dec 28 2025 6:26PM

कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने आरएसएस की तुलना अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन से कर नया विवाद खड़ा कर दिया है, जो दिग्विजय सिंह के आरएसएस की तारीफ वाले बयान के बाद कांग्रेस में मची खींचतान को और बढ़ा रहा है। टैगोर ने आरएसएस को नफरत फैलाने वाला संगठन बताते हुए कहा कि ऐसे संगठनों से कुछ भी सीखने को नहीं मिलता, ठीक वैसे ही जैसे अल-कायदा से।

बीजेपी और आरएसएस की तारीफ करने वाले दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने आरएसएस की तुलना वैश्विक आतंकी संगठन 'अल-कायदा' से करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

मणिक्कम टैगोर का तीखा हमला

दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिक्कम टैगोर ने कहा, 'आरएसएस नफरत की बुनियाद पर बना संगठन है। नफरत फैलाने वालों से सीखने के लिए कुछ नहीं होता।' टैगोर ने सवाल किया, 'क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? वह भी नफरत फैलाने वाला संगठन है जो दूसरों से नफरत करता है। ऐसे संगठनों से भला क्या सीखा जा सकता है?'

टैगोर ने सोशल मीडिया पर 'सेल्फ-गोल' का एक वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह पर तंज कसा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देकर खुद का नुकसान किया है।

इसे भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर की रिहाई के खिलाफ SC पहुंची CBI, कल जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी याचिका पर सुनवाई

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मणिक्कम टैगोर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस वोट बैंक की प्यास में पागल हो गई है। पहले हिंदू और सनातन का अपमान किया, अब राष्ट्रवादी संगठन को आतंकी बता रहे हैं।' पूनावाला ने आगे कहा कि कांग्रेस को 100 साल से देश सेवा कर रहे संगठन में आतंकी दिखते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर वे चुप्पी साधे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में 'बड़े सुधारों' की वकालत की

क्या था दिग्विजय सिंह का वो पोस्ट?

शनिवार को दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लालकृष्ण आडवाणी के पास फर्श पर बैठे दिख रहे हैं। सिंह ने लिखा था, 'यह फोटो बहुत प्रभावशाली है। यह दिखाता है कि कैसे आरएसएस का एक जमीनी कार्यकर्ता फर्श से उठकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन गया। यही संगठन की ताकत है।' उनके इस बयान को कांग्रेस में संगठन स्तर पर सुधार की सलाह के तौर पर देखा गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़