मणिपुर: उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

ammunition
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने चुराचांदपुर और इंफाल पूर्वी जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया।

मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के सदस्य को शुक्रवार को जिले के मोइरंगखोम इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने चुराचांदपुर और इंफाल पूर्वी जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बरामद की गई वस्तुओं में राइफलें, कारतूस, पिस्तौल और हथगोले शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़