मनीष सिसोदिया ने देश को विकसित बनाने का दे दिया फॉमूला, शिक्षकों के लिए कर दी यह बड़ी मांग

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Sep 5 2024 3:42PM

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित 'शिक्षक सम्मान समारोह' को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर भारत 2047 तक एक विकसित देश बनना चाहता है तो एक शिक्षक का वेतन एक आईएएस अधिकारी से अधिक होना चाहिए।

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने देश को विकसित बनाने का नया फॉमूला दे दिया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित 'शिक्षक सम्मान समारोह' को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर भारत 2047 तक एक विकसित देश बनना चाहता है तो एक शिक्षक का वेतन एक आईएएस अधिकारी से अधिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 2047 के भारत की बहुत चर्चा हो रही है। आज यहां जो शिक्षक बैठे हैं, आपके पास जो बच्चे हैं, वे 2047 के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। 2047 का भारत इन्हीं बच्चों पर निर्भर है। लेकिन नीति निर्माताओं को भी उनके लिए कुछ करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने आबकारी नीति के निजीकरण की साजिश रची, गोवा चुनाव प्रचार में AAP ने नकद भुगतान किया, CBI ने किया खुलासा

अपने संबोधन में सिसोदिया ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां हम हज़ारों-हज़ार साल से गुरू को भगवान का दर्जा देते आये हैं, एक शिक्षक की सैलरी किसी भी सरकारी अधिकारी से तो अधिक होनी चाहिए? यहां तक कि 30-35 साल के अनुभवी अध्यापक की सैलरी कैबिनेट सेक्रेटरी, (जोकि 30-35 साल के अनुभवी IAS अधिकारी होते हैं) से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2047 में अगर विकसित भारत का सपना सच करना है तो उसकी नींव इस पहल से करनी होगी। किसी नेता के सपने देखने या भाषण देने से विकसित भारत का सपना सच नहीं होगा। 

सिसोदिया ने कहा कि शिक्षकों को भारत के समाज में वह सम्मान देना होगा जिसकी हम लगातार बात करते हैं। समस्त कर्मचारियों में शिक्षकों की सैलरी का सबसे ऊपर होना, इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वैसी भी विश्व के शिक्षकों के मुकाबले भारत में शिक्षकों की सैलरी काफी कम है। विश्व में कई सारे ऐसे देश हैं जहां शिक्षकों की सैलरी वहां के अधिकारियों के मुकाबले अधिक है। जर्मनी में जहां औसतन शिक्षकों का सालाना वेतन 72 लाख है जबकि वहां के अधिकारियों की औसतन सैलरी 71 लाख रुपये सालाना है। 

इसे भी पढ़ें: MCD Ward Committee Election: कांटे की लड़ाई BJP ने मारी बाजी, 7 सीटों पर किया कब्जा, AAP को सिर्फ 5 सीटें

इसी तरह कई अन्य देश जैसे बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका, जपान सहित बहुत से देशों में वहां के टीचर्स की आय काफी अधिक है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि भारत के गुरूओं को सरकारी अधिकारी से अधिकर वेतन देकर सम्मान दिया जाए। क्योंकि आज के स्कूलों में इन शिक्षकों के हाथों ही तो 2047 का युवा भारत तैयार हो रहा हैं। सिसोदिया उत्पाद नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 महीने तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। उन्हें पिछले महीने जमानत पर रिहा किया गया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़