मनीष तिवारी ने वैक्सीन पर उठाया सवाल, बोले- कोई जिम्मेदार नेता टीका लगवाने के लिए क्यों नहीं आया सामने ?

Manish Tewari

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर मुल्क में जहां टीकाकरण शुरू हुआ, वहां के मुखिया ने सबसे पहले टीका लगवाया है। अमेरिका में जो बाइडेन हैं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं इन सबने सबसे पहले टीका लगवाना ताकि देश के सामने यह संदेश जाए कि यह टीका सुरक्षित है और यह आपकी हिफाजत करेगा।

नयी दिल्ली। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोई जिम्मेदार नेता अभी तक टीका लगवाने के लिए सामने क्यों नहीं आया ? जिससे यह संदेश जाए कि यह टीका सुरक्षित है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यह बात कही।  

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के कैथल में किसानों ने भाजपा विधायक के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- पहले उन्हीं को लगे टीका 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर मुल्क में जहां टीकाकरण शुरू हुआ, वहां के मुखिया ने सबसे पहले टीका लगवाया है। अमेरिका में जो बाइडेन हैं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं इन सबने सबसे पहले टीका लगवाना ताकि देश के सामने यह संदेश जाए कि यह टीका सुरक्षित है और यह आपकी हिफाजत करेगा। इंग्लैंड में बोरिस जानसन हैं, उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया और बाकी मुल्कों में भी ऐसी ही प्रक्रिया आजमाई जा रही है।

मनीष तिवारी ने आगे कहा कि अगर यह टीका सुरक्षित है तो अभी तक इस सरकार के कोई जिम्मेदार मंत्री सामने क्यों नहीं आए ? जिससे यह संदेश जाए कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: LNJP अस्पताल पहुंचकर बोले CM केजरीवाल, आने वाले समय में 1000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे 

बता दें कि टीकाकरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3,006 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, जिसका मतलब है कि पहले दिन सभी सेंटर्स पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़