पाकिस्तान की तरफ से जारी है प्रॉक्सी वॉर, सेना प्रमुख ने कहा- 400 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार

Manoj Mukund Naravane
अभिनय आकाश । Jan 12 2022 8:17PM

सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ (पाकिस्तानी पक्ष) आतंकी लॉन्च पैड और प्रशिक्षण सुविधाओं में लगभग 350 से 400 आतंकवादी मौजूद हैं और बार-बार घुसपैठ की कोशिशों में लगे हैं।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से जारी सीमापार आतंकवाद का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना आतंकवाद को 'जीरो टॉलरेंस' दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ (पाकिस्तानी पक्ष) आतंकी लॉन्च पैड और प्रशिक्षण सुविधाओं में लगभग 350 से 400 आतंकवादी मौजूद हैं और बार-बार घुसपैठ की कोशिशों में लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख ने चीन को दिया बड़ा संदेश, युद्ध थोपा तो जीत भारत की होगी

सेना प्रमुख ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर लंबे समय तक तनावपूर्ण स्थिति के बाद पिछले साल फरवरी में डीजीएमओ की समझ का उद्देश्य पारस्परिक रूप से लाभप्रद और स्थायी शांति हासिल करना था। नतीजतन, स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। हालांकि, एलओसी के पार लॉन्च पैड्स में आतंकवादियों की सघनता में वृद्धि और बार-बार घुसपैठ के प्रयास, एक बार फिर पाक के नापाक इरादों का पर्दाफाश करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के सेवा विस्तार पर फैसले में अभी वक्त है : इमरान खान

जनरल नरवणे ने आगे कहा कि हमने अपनी ओर से, आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाने का संकल्प लिया है और गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। सेना प्रमुख ने कहा कि प्रॉक्सी वॉर " जारी है क्योंकि आतंकवादी अभी भी सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़