चुनावी नतीजों के बीच बोले केजरीवाल, इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई

ARVIND KEJRIWAL

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।उन्होंने पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी साझा की।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझानों में अपनी पार्टी के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘इस इंकलाब के लिए’’ राज्य के लोगों को बधाई देते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’’ उन्होंने पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी साझा की। पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) कुल 117 विधानसभा सीटों में से 79 पर आगे चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़