Kashmir में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए चलाये जा रहे हैं कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम

Kashmir drugs problem
Prabhasakshi

उमर भट ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों की सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा कि जानकारीपूर्ण संदेशों से सुसज्जित ट्रक श्रीनगर में 5 हॉटस्पॉट की यात्रा करेगा।

कश्मीर में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत की समस्या को देखते हुए सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। इसी क्रम में साउथ एशिया सेंटर फॉर पीस एंड पीपल्स एम्पावरमेंट (एसएसीपीपीई) ने देखभाल साउंड ट्रक को हरी झंडी दिखाई। यह आयोजन पुलिस अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों की मौजूदगी में हुआ।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले में पांच आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उमर भट ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों की सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा कि जानकारीपूर्ण संदेशों से सुसज्जित ट्रक श्रीनगर में 5 हॉटस्पॉट की यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से ही इस समस्या से निपटा जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़