ATS को मिली सफलता, आतंकी फंडिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Mastermind behind Gorakhpur terror funding arrested in Pune
[email protected] । Jun 21 2018 4:16PM

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकी फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकी फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि 28 वर्षीय रमेश को यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से कल गिरफ्तार किया। रमेश को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। यहां अदालत में उसकी रिमांड के लिए अर्जी दी जाएगी। रिमांड मिलने पर रमेश से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रमेश के बारे में जानकारी पिछले दिनों गोरखपुर से 24 मार्च को गिरफ्तार किए गए छह संदिग्ध आतंकियों से मिली थी। पकड़े गये छह संदिग्ध पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर विदेश से अपने बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे।

पूछताछ में पता चला था कि इनका मास्टरमाइंड बिहार का गोपालगंज निवासी रमेश शाह है। तभी से एटीएस उसकी तलाश में लगी थी। रमेश को इंटरनेट कॉल के माध्यम से पता चलता था कि पैसा आ गया है इसके बाद रमेश के कहने पर मुकेश नामक आरोपी खाताधारकों को फ़ोन करके पैसा आने की पुष्टि करता था और खाताधारकों को उनका हिस्सा देकर बाकी पैसा निकलवा लेता था जो रमेश के ही बताए हुए लोगों को वितरित किया जाता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़