चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार में अब 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की तैयारी

Nitish govt
ANI
अंकित सिंह । Jul 12 2025 1:49PM

बिहार सरकार ने हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की है। ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले, नीतीश सरकार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रही है। पिछले दिनों पेंशन में बढ़ोतरी की गई थी। अब, बिहार सरकार ने मुफ़्त बिजली देने की तैयारी में है। यह फैसला सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा, पैसों की बचत होगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह सुविधा केवल घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी। चुनाव से पहले इसे नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bihar ने नवीकरणीय ऊर्जा नीति को दी मंजूरी, पांच साल में 24 गीगावाट क्षमता हासिल करने का लक्ष्य

बिहार सरकार ने हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की है। ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। इस चुनावी साल में नीतीश सरकार बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। राज्य सरकार 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर विचार कर रही है, जिसका सीधा फायदा लाखों परिवारों को होगा। इससे उपभोक्ताओं को हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत होगी और उनकी जेब पर महंगाई का बोझ भी कम होगा।

इसे भी पढ़ें: नाच न जाने, आंगन टेढ़ा, राहुल गांधी आरोपों पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, कांग्रेस के हर प्रपंच को पहचान चुकी है जनता

इस योजना पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। अगर इस योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही राज्य में इसकी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस योजना से उन गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें हर महीने बिजली का बिल चुकाना मुश्किल होता है। उल्लेखनीय है कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़