Vaishno Devi Rain | भारी बारिश के कारण रोकी गयी माता वैष्णो देवी की यात्रा 9 घंटे बाद बहाल, बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

Vaishno Devi
ANI
रेनू तिवारी । Aug 20 2022 9:52AM

बारिश के कारण पहाड़ों का हाल बेहाल है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों को रास्ते में ही रोक दिया गया था।

बारिश के कारण पहाड़ों का हाल बेहाल है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों को रास्ते में ही रोक दिया गया था। फिलहाल 9 घंटे बाद अस्थायी रूप से रोकी गयी यात्रा को फिर से शुरूकर दिया गया लेकिन बारिश अभी भी जारी है। तेज बारिश के कारण बाणगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया था। 

इसे भी पढ़ें: 'मुंबई को उड़ाने वाले हैं, 26/11 याद है ना', मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से WhatsApp पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई वीडियो में वैष्णो देवी ट्रैक पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि कटरा में तीर्थयात्रियों के आधार शिविर में शाम को कई घंटों तक भारी बारिश हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शनिवार सुबह पांच बजे तक यात्रा स्थगित कर दी। अधिकारी ने बताया कि जब भारी बारिश शुरू हुई तो हजारों तीर्थयात्री मंदिर में मौजूद थे और यह आधी रात तक जारी रहा।

इसे भी पढ़ें: ताइवान पर चीन की तिलमिलाहट, यूक्रेन- रूस की जंग के बीच ऑस्ट्रेलिया में 17 देशों के बीच युद्धाभ्यास, भारत भी हुआ शामिल | Pitch Black Exercise

अधिकारी ने कहा सुरक्षा के लिहाज से एहतियात के तौर पर कटरा से यात्रा को ऊपर की ओर जाने से रोक दिया गया है। भवन क्षेत्र में वर्तमान में तीर्थयात्रियों, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत, जो भवन में तैनात हैं, की निगरानी में सांझीछत और फिर कटरा की ओर आने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़