मथुरा : बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिेपोर्ट

Mathura covid negative report shown before darshan in Banke Bihari ji temple

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्धबांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो।यह जानकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्धबांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो।यह जानकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 Cases In India | बेकाबू हो रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले दर्ज, ऑमीक्रोन 3000 के पार

मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीष शर्मा ने आदेश की प्रति साझा करते हुए मीडिया को बताया कि कोविड- 19 के बढते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़