यूपी बोर्ड के मेधावियों के गांव जुड़ेंगे पक्के सम्पर्क मार्गों से: मौर्य

Maurya gives surprise to UP board toppers
[email protected] । Apr 30 2018 8:55PM

मौर्य ने कहा कि इस वर्ष के मेधावियों के गांवों की सड़कों का सर्वेक्षण जल्द कराकर कार्ययोजना बनाते हुये सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन में स्थान पाने वाले 55 विद्यार्थियों तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में टॉप टेन आने वाले 42 विद्यार्थियों के गांवों की सड़कों को पक्का कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मेधावियों के गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़े जाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका उद्घाटन मेधावियों से कराया जायेगा।

मौर्य ने कहा कि इस वर्ष के मेधावियों के गांवों की सड़कों का सर्वेक्षण जल्द कराकर कार्ययोजना बनाते हुये सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। प्रदेश में सभी बोर्डों के मेधावी छात्रों के गांवों की सड़कों को जोड़ने का काम लोक निर्माण विभाग करेगा।

इससे पहले मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन स्थित प्रांगण में नवनिर्मित तथागत सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस नव निर्मित सभागार में 50 व्यक्तियों के बैठने तथा वीडियों कान्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गयी है। इस तथागत सभागार के बन जाने से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना आसान होने के साथ-साथ मुख्यालय में अधिकारियों के आने जाने के समय में बचत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़