मायावती का मुख्य उद्देश्य अपनी मूर्तियां लगवाना था: रामविलास पासवान

mayawati-s-main-objective-was-to-put-up-her-idols-says-ram-vilas-paswan
[email protected] । Feb 11 2019 9:45AM

शीर्ष अदालत में नेताओं द्वारा अपनी तथा पार्टी के चुनाव चिन्ह की मूर्तियां स्थापित करने में जनता का पैसा खर्च करने के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी।

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते बी आर आंबेडकर समेत विभिन्न दलित नेताओं की मूर्तियां स्थापित करने के पीछे मायावती का असल मकसद खुद की प्रतिमाएं लगवाना था।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष पासवान का बयान उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है। शीर्ष अदालत में नेताओं द्वारा अपनी तथा पार्टी के चुनाव चिन्ह की मूर्तियां स्थापित करने में जनता का पैसा खर्च करने के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। पासवान ने कहा, ‘‘ उनका (मायावती) मुख्य उद्देश्य अपनी मूर्तियां लगवाना था। बाबा साहब जैसे नेताओं की मूर्तियां स्थापित करना तो एक बहाना है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़