China ने वसुधैव कुटुम्बकम पर उठाया सवाल तो India ने कहा- G20 की पूरी थीम को देखें, Colombo पहुँचे Chinese Ships पर भारत की पैनी नजर

Arindam Bagchi
ANI

अरिंदम बागची ने कहा कि चीन की ओर से जी20 शिखर सम्मेलन की थीम में वसुधैव कुटुम्बकम पर आपत्ति जताये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट हमने भी देखी है। उन्होंने कहा कि जी20 की थीम में वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर भी शामिल है।

भारत सरकार ने नाइजर में चल रहे घटनाक्रमों को बेहद गंभीर करार देते हुए कहा है कि वह हालात पर बारीकी से नजर रख रही है लेकिन मौजूदा स्थिति के मद्देनजर वहां मौजूद सभी भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी जाती है। विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे दूतावास ने बताया है कि वहां पर 250 भारतीय हैं जोकि सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जिन भारतीयों ने अभी तक दूतावास के पास अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह जल्द से जल्द दूतावास से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस समय नाइजर में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए सड़क मार्ग से यात्रा करते समय पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में नाइजर जाने की योजना बना रहे लोगों को भी सलाह देना चाहते हैं कि वह हालात सामान्य होने तक अपनी योजना को टाल दें।

इसके अलावा अरिंदम बागची ने कहा कि हमने भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी ICC विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी के संबंध में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ICC विश्व कप में भाग लेने वाले किसी भी अन्य देश की क्रिकेट टीम की तरह ही व्यवहार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: G-20 शिखर सम्मेलन और भारत में चीन के राजदूत का चयन, 10 महीने बाद भी जिनपिंग नियुक्ति से क्यों कतरा रहे हैं?

साथ ही अरिंदम बागची ने कहा कि चीन की ओर से जी20 शिखर सम्मेलन की थीम में वसुधैव कुटुम्बकम पर आपत्ति जताये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट हमने भी देखी है। उन्होंने कहा कि जी20 की थीम में वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर भी शामिल है।

साथ ही अरिंदम बागची ने कहा कि ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अवश्य ही विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश मंत्री को वहां खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों और भारतीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की होगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि हमने कोलंबो के पास चीनी जहाजों की उपस्थिति संबंधी खबरें देखी हैं लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह युद्धपोत हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पूरे मामले पर नजदीकी नजर रखे हुए है।

दक्षिण चीन सागर संबंधी सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा कि हमने कई बार उल्लेख किया है कि दक्षिण चीन सागर से संबंधित मुद्दों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय कानून को लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारत की सतर्क निगाह बनी हुई है।

इसके अलावा सूडान में गंभीर स्थिति के मद्देनजर कई सूडानी नागरिकों के भारत में ही फंसे होने के मुद्दे पर अरिंदम बागची ने कहा कि हम विकल्पों को तलाश रहे हैं ताकि उनके लिए कुछ अस्थायी प्रबंध किये जा सकें। उन्होंने कहा कि हम सूडान के दूतावास के संपर्क में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़