पंजाब सरकार जनवरी से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराएगी

Punjab government
ani

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री सेहत योजना को जनवरी से शुरू करने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री सेहत योजना को जनवरी से शुरू करने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की बैठक की समीक्षा करते हुए मान ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना और लोगों के आर्थिक बोझ को कम करना है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 'अटल कैंटीन' का किया उद्घाटन

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य होगा जहां प्रत्येक परिवार 10 लाख रुपये तक के कैशलेस उपचार का हकदार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रमुख योजना सभी निवासियों को आर्थिक सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सुनिश्चित पहुंच प्रदान करेगी। योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में सेवा मिलेगी, जिसमें प्रमुख बीमारियों, गहन देखभाल, सर्जरी और जीवन रक्षक उपचारों को शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में 'बांग्लादेशी' के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी, आईसीयू देखभाल, निदान, दवाओं और अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के उपचार से संबंधित खर्च अनुमोदित पैकेज के तहत योजना में शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों समेत पंजाब के सभी निवासियों को पात्र श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़