सुनंदा मामले में मेडिकल बोर्ड निष्कर्ष निकालने में विफल

[email protected] । Jan 28 2017 3:25PM

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई भी निष्कर्ष निकालने में विफल रहा है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई भी निष्कर्ष निकालने में विफल रहा है। मेडिकल बोर्ड ने एफबीआई और एम्स के निष्कर्षों का अध्ययन कर मामले की जांच कर रही एसआईटी को यह रिपोर्ट सौंपी है। मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि सुनंदा की मौत पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेडिकल बोर्ड ने एक माह पहले रिपोर्ट सौंपी थी और वे कोई भी निर्णायक निष्कर्ष देने में विफल रहे हैं। हमने उन्हें निष्कर्ष निकालने के लिए एफबीआई और एम्स की जांच के परिणामों का अध्ययन करने के लिए कहा था।’’

मेडिकल बोर्ड में दिल्ली, चंडीगढ़ और पुडुचेरी के चिकित्सक थे। इस बोर्ड का गठन एफबीआई और एम्स की जांच के परिणामों का अध्ययन करने के लिए किया गया था। अब पुलिस सुनंदा के फोन से मिटाई गई चैट को वापस पाने का इंतजार कर रही है। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम सितंबर में सुनंदा के विसरा नमूने अमेरिका स्थित एफबीआई प्रयोगशाला से वापस लाई थी। दिल्ली पुलिस ने एफबीआई प्रयोगशाला से उसके आकलनों की अंतिम सूची सौंपने के लिए कहा था ताकि उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जा सके।

पिछले साल जनवरी में एम्स के डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के विसरा नमूनों पर एफबीआई की रिपोर्ट पर अपना मत दिया था। इसमें सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकाला गया था कि उनके पेट में बेचैनी का उपचार करने वाली दवा एल्प्रैक्स पाई गई। 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थीं। इससे एक दिन पहले ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा मेहर के थरूर के साथ कथित प्रेम संबंध को लेकर हुआ था। सुनंदा की मौत के मामले में थरूर समेत कई लोगों से पूछताछ हुई है। पुलिस ने मामले के प्रमुख गवाह रहे छह लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण भी किया है। इनमें थरूर के घर का सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दंपति का करीबी मित्र संजय दीवान भी शामिल है। फरवरी में, मेहर से कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के साथ उनके संबंध, ट्विटर पर सुनंदा के साथ उनकी लड़ाई और सुनंदा की मौत से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में पूछताछ की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़