Meerut: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में भाई-बहन गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित के पास मौजूद चार हजार रुपये ले लिए गए और शेष धनराशि की व्यवस्था होने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर पीड़ित को बचाया गया।

मेरठ जिले के लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने सीमा और उसके भाई अंकित को मंगलवार को लोहियानगर टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार विगत 22 दिसंबर को हापुड़ जिले के शानू की तहरीर पर एक मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, सीमा ने शानू को फोन कर लोहियानगर मंडी के पास बुलाया और एक फ्लैट पर ले गई।

सूत्रों का कहना है कि कुछ समय बाद वहां सीमा का भाई अंकित, उसका एक परिचित तथा अन्य व्यक्ति पहुंचे तथा कथित तौर पर उसका कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सात लाख रुपये की मांग की।

सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित के पास मौजूद चार हजार रुपये ले लिए गए और शेष धनराशि की व्यवस्था होने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर पीड़ित को बचाया गया। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़