मेरठ : त्योहारो को लेकर सुरक्षा चाकचौबंद ,जनपद को जोन और सेक्टर में बांट तैनात की पीएसी व आरएएफ फोर्स

आबूलेन पर सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी प्रभाकर चौधरी

त्योहारी सीजन के चलते पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है। जनपद को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांट दिया गया है। शहर के प्रमुख बाजारों के प्रवेश और निकासी मार्ग पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मुख्य बाजारों में पुलिस के अलावा दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स के साथ ही रंगरूट भी तैनात किए गए हैं। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों के लिए रैपिड एक्शन फोर्स लगाई गई है

मेरठ ,दीपावली पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। त्योहारी सीजन के चलते पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है। जनपद को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांट दिया गया है। शहर के प्रमुख बाजारों के प्रवेश और निकासी मार्ग पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मुख्य बाजारों में पुलिस के अलावा दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स के साथ ही रंगरूट भी तैनात किए गए हैं। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों के लिए रैपिड एक्शन फोर्स लगाई गई है। मंगलवार देर शाम ADJ मेरठ जोन व IG ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर जायजा लिया।

बाजार सुरक्षित हों और लोग त्यौहारों पर बेखौफ खरीददारी के लिए निकल सकें, ऐसी व्यवस्था त्यौहार पर तैयार करना पुलिस के लिए चुनौती बना है। एसएसपी की हिदायत के बाद मंगलवार को सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन करते दिखे। बाजारों के साथ-साथ चोर रास्तों की घेराबंदी को भी प्लान में शामिल किया गया है, ताकि अपराधी बच न सके। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया की शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 9 जोन, 32 सेक्टर बनाए हैं। कोतवाली, ब्रहमपुरी, सिविल लाइन, कैंट, दौराला, सरधना, मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर सर्किल में सीओ के साथ मजिस्ट्रेट भी रहेंगे। आरएएफ, पीएसी समेत 2000 जवान शहर व देहात के मुख्य स्थानों पर तैनात रहेंगे। शहर में 48 प्वाइंटों पर अतिरिक्त में डयूटी लगाई गई है।

मंगलवार को धनतेरस पर एक ओर जहां बाजारों में भीड़ उमड़ी, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रमुख बाजारों के रास्ते पर बेरिकेडिंग कर फोर्स को भी तैनात किया गया। बाजार में बिना वर्दी भी पुलिसकर्मी घूमकर संदिग्धों से पूछताछ करते रहे। शाम को एडीजी राजीव सभरवाल, आइजी प्रवीण कुमार, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार, एसपी क्राइम अनित कुमार के साथ ही कई थाना प्रभारी, पीएसी और आरएएफ के जवानों ने रूट मार्च भी निकाला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़