Ramaphosa के पद छोड़ने से संबंधित किसी मांग पर विचार नहीं करेगी ANC

Ramaphosa
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jun 2 2024 9:55PM

पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के पद छोड़ने से संबंधित संभावित गठबंधन सहयोगियों की किसी भी मांग पर विचार नहीं करेगी। एएनसी ने चुनाव परिणाम में 30 साल से चला आ रहा बहुमत खोने के बाद सरकार गठन के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने का प्रयास किया है।

केप टाउन । दक्षिण अफ्रीका की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) पार्टी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के पद छोड़ने से संबंधित संभावित गठबंधन सहयोगियों की किसी भी मांग पर विचार नहीं करेगी। यह बात पार्टी के एक शीर्ष नेता ने रविवार को कही। एएनसी ने चुनाव परिणाम में 30 साल से चला आ रहा अपना बहुमत खोने के बाद सरकार गठन के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने का प्रयास किया है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार राष्ट्रीय गठबंधन सरकार बनाने और स्थिरता स्थापित करने के लिए जटिल वार्ताओं के दौर की ओर बढ़ने के बीच , एएनसी के महासचिव फिकिले मबालुला ने कहा कि रामफोसा पार्टी के नेता बने रहेंगे और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे दलों का उनके इस्तीफे की मांग करना अस्वीकार्य है। 

मबालुला ने ऐतिहासिक चुनाव परिणामों के बाद एएनसी नेतृत्व की ओर से पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, ‘‘राष्ट्रपति रामफोसा एएनसी के अध्यक्ष हैं और यदि दूसरे दल हमसे यह मांग करते हैं कि वह इस्तीफा दें तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि एएनसी सरकार बनाने के प्रयास में हर दूसरे राजनीतिक दल के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन “कोई भी राजनीतिक दल हमारे लिए शर्तें तय नहीं कर सकता।” मबालुला ने स्वीकार किया कि 1994 में रंगभेद की समाप्ति के बाद से दक्षिण अफ़्रीकी राजनीति में हावी रही एएनसी को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन कहा कि वह परास्त नहीं हुई है। एएनसी को केवल 40 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं जो बहुमत से काफी कम हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़