महाराष्ट्र NCP के कार्यकर्ताओं को संदेश, जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं

NCP

राकांपा नेता ने कहा कि दक्षिण मुंबई में आज हुई एक बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने उन नेताओं के साथ जमीनी स्तर के हालात पर भी विचार-विमर्श किया जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार गये थे।

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर ‘सामंजस्य’ बनाकर रखने को कहा ताकि गठबंधन बना रहे। एक राकांपा नेता ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राकांपा दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार विपक्ष को करेंगे एकजुट, नवाब मलिक बोले- ममता सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही भाजपा

राकांपा नेता ने कहा कि दक्षिण मुंबई में आज हुई एक बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने उन नेताओं के साथ जमीनी स्तर के हालात पर भी विचार-विमर्श किया जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार गये थे। नेता ने कहा, ‘‘राकांपा का अब शिवसेना के साथ गठबंधन है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी पहले गठबंधन बने रहने की बात की थी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ तालमेल रखने को कहा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़