J&K के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2020 7:06PM
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बारामुला जिले के करीरी क्षेत्र में वनिगाम पाईन में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया।
इसे भी पढ़ें: पाक की नापाक हरकतें जारी, पुंछ जिले में की गोलीबारी, मोर्टार भी दागे
उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।
#Update One unidentified terrorist killed in an encounter with police and security forces at Wanigam Payeen Kreeri area of Baramulla. The operation is still on: Kashmir Zone Police https://t.co/NJsJVJTTml
— ANI (@ANI) December 24, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़