विदेश मंत्रालय ने एकीकृत सोशल मीडिया पर एप्प जारी किया
अपनी डिजिटल मौजूदगी को विस्तार देते हुए विदेश मंत्रालय ने एक एप्प जारी किया है जिसमें 170 भारतीय दूतावासों की वेबसाइट और विभिन्न सोशल मीडिया को एक मंच पर लाया गया है।
अपनी डिजिटल मौजूदगी को विस्तार देते हुए विदेश मंत्रालय ने एक एप्प जारी किया है जिसमें 170 भारतीय दूतावासों की वेबसाइट और विभिन्न सोशल मीडिया को एक मंच पर लाया गया है ताकि लोगों के बीच इसकी पहुंच बढ़ सके। फेसबुक के सहयोग से विकसित एप्प के माध्यम से लोग विदेशों में भारतीय दूतावासों और विदेश मंत्रालय से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर जुड़ सकेंगे और उन्हें विशिष्ट वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘इस एप्प पर ट्विटर, यूट्यूब और विदेशों में भारतीय दूतावासों की वेबसाइट एक ही स्थान पर मिल जाएंगी।’’ इस अवसर पर भारत और दक्षिण तथा मध्य एशिया के फेसबुक के लोक नीति निदेशक आंखी दास ने कहा कि फेसबुक किसी ‘‘आतंकवादी विषय वस्तु’’ को अनुमति नहीं देता है क्योंकि यह आतंकवाद को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने की अनुमति नहीं देता।
अन्य न्यूज़