वर्ल्ड रिकॉर्ड मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में शामिल होंगे मिन्नत गोरखपुरी

Minnat Gorakhpuri

शायरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए होने वाले ऑनलाइन मुशायरे में गोरखपुर शहर के युवा शायर व मंच संचालक मिन्नत गोरखपुरी भी शामिल होंगे। मिन्नत गोरखपुरी को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का मौका मिला है।

गोरखपुर। शायरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए होने वाले ऑनलाइन मुशायरे में गोरखपुर शहर के युवा शायर व मंच संचालक मिन्नत गोरखपुरी भी शामिल होंगे। मिन्नत गोरखपुरी को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का मौका मिला है। वही 120 घंटे ऑनलाइन चलने वाले इस मुशायरे में मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर शहर का नेतृत्व करेंगे।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में मुक्ति के लिए अलग-अलग जगह पारंपरिक व विद्युत शवदाह गृह बनाये जाने की मांग

जिस सत्र में मिन्नत गोरखपुरी भाग लेंगे वह सत्र आबरू_ ए_ग़ज़ल खुमार बाराबंकवि को समर्पित है। जिस का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर फ़ैज़ खुमार बाराबंकवि करेंगे। इसमें 500 रचनाकार हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ बॉलीवुड के बहुत सारे गीतकार और (कॉमेडियन) हास्य कलाकार जैसे एहसान कुरैशी, सुनील पाल, हरिहरन के नाम भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मतदान केंद्रों को टीकाकरण केंद्रों में बदला जाएगा: अरविंद केजरीवाल

कोविड-19 के बीच युवा शायर तारीफ नियाज़ी अपनी प्रोड्यूसर कंपनी थीम मेकर्स के साथ इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोरोना शीर्षक से मुशायरा कर रही हैं। जिसकी शुरुआत 8 जून की सुबह 10:00 बजे से और समाप्ति 12 जून को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़