Delhi के छावला में आंधी के दौरान बिजली का करंट लगने से नाबालिग की मौत

electric shock
प्रतिरूप फोटो
pixabay free image

जिला अपराध शाखा का दल और बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और छावला थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली में 12 वर्षीय एक लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आकर करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजधानी में बीती शाम आंधी आयी थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कैफ मोहम्मद के रूप में हुई है जो मंगलवार शाम को घटना के वक्त छावला इलाके के खैरा गांव में अपने घर के बाहर था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी के दौरान वह एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को आनन-फानन में आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला अपराध शाखा का दल और बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और छावला थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़