Maharajganj में जानवर के हमले में नाबालिग लड़की की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वन विभाग की एक टीम भी मामले की जांच करने और हमला करने वाले जानवर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई है। रेंजर राव ने बताया कि अभी तक जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सोहगीबरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की एक जानवर के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोहगीबरवा गांव में गुड्डी चौधरी (14) शुक्रवार दोपहर को जंगल में बकरियां चराने गई थी लेकिन शाम तक उसके घर न लौटने पर परिवार वालों ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की।

सोहगीबरवा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील राव ने कहा, गांव वालों ने परिवार वालों के साथ जंगल में खोजबीन की और शनिवार सुबह लड़की का शव जंगल में मिला। जानवर ने लड़की के चेहरे और पीठ समेत शरीर पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की एक टीम भी मामले की जांच करने और हमला करने वाले जानवर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई है। रेंजर राव ने बताया कि अभी तक जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं।

उन्होंने अंदेशा जताया कि यह बाघ या तेंदुए का हमला हो सकता है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़