शांतिपूर्ण तरीके से कश्मीर मुद्दा सुलझाएं भारत और पाक: मीरवाइज

Mirwaiz urges India Pakistan to end LoC violence
[email protected] । Jul 19 2017 4:31PM

मीरवाइज उमर फारूक ने एलओसी के पास हिंसा में हुई बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए भारत और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए ‘‘परिपक्वता’’ दिखाने की अपील की।

श्रीनगर। अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हिंसा में हुई बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए आज भारत और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए ‘‘परिपक्वता’’ दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परमाणु क्षमता से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव, हिंसा और कड़वाहट का ‘‘मूल कारण’’ कश्मीर का मुद्दा है।

करीब एक महीने से नजरबंद मीरवाइज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जब तक दोनों देश इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाएंगे, निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी और कश्मीरी इन सबसे जूझते रहेंगे।’’ मीरवाइज ने कहा कि दोनों देशों का नेतृत्व सैन्य कार्रवाइयों से परहेज करे, क्योंकि इसका खामियाजा दोनों तरफ जम्मू-कश्मीर के लोगों और बेचारे सैनिकों को उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की परिपक्ता दिखानी चाहिए और टकराव खत्म करना चाहिए। मीरवाइज ने कहा, ‘‘आज की दुनिया में युद्ध से मुद्दे नहीं सुलझते, न ही दमन से कोई हल निकलता है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़