मिजोरम में कोरोना के 28 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,722 हुई

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में बीएसएफ के तीन सुरक्षाकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान शामिल हैं।
आइजोल। मिजोरम में चार सुरक्षाकर्मियों सहित 28 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 2,722 हो गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में बीएसएफ के तीन सुरक्षाकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान शामिल हैं। नए मामलों में से सबसे अधिक 26 मामले आइजोल जिले से हैं, उसके बाद लुंगलेई और कोलासिब जिले में एक-एक मामला सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: राफ्टिंग पर छाया कोरोना का साया, 24 गाइड हुए संक्रमित
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 12 लोग बाहर से यात्रा कर राज्य लौटे हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 437 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है तथा 2,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अन्य न्यूज़












