बसपा से कांग्रेस में आए विधायक पहुंचे दिल्ली

Congress
प्रतिरूप फोटो

राजस्थान विधान सभा चुनाव में संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा ने 2018 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। ये सभी विधायक सितंबर 2019 में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे।

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस में आए छह में से चार विधायक बुधवार रात दिल्ली पहुंचे। विधायक वाजिब अली ने विधायकों के दिल्ली जाने की पुष्टि की।

अली ने कहा कि ये विधायक उच्चतम न्यायालय द्वारा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को दलबदल कानून के तहत जवाब मांगे जाने के मामले पर वकीलों से चर्चा करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के कई विधायक एक बार फिर दिल्ली में, राज्य में चर्चा का दौर

 

राहुल गांधी सहित कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के सवाल पर वाजिब अली ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा लेकिन दिल्ली आए हैं तो सभी विकल्प खुले हैं। वाजिब अली के साथ-साथ विधायक राजेंद्र गुढ़ा, लाखन सिंह और संदीप यादव दिल्‍ली पहुंचे हैं। वहीं, एक अन्य विधायक जोगेंद्र अवाना बृहस्पतिवार को दिल्ली जा सकते हैं। विधायक दीपचंद खेरिया तबीयत ठीक नहीं होने के कारण इनके साथ नहीं गए हैं।

उल्लेखनीय है कि संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा ने 2018 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। ये सभी विधायक सितंबर 2019 में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे। इसे दल-बदल विरोधी कानून के तहत उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इन विधायकों से इस मामले में अपना अंतिम जवाब दाखिल करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: बघेल ने किया ​मीडिया को लेकर ट्वीट, भाजपा ने कहा माफी मांगें मुख्यमंत्री

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़