भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा विधायक तय करेंगे और इसमें भाजपा की लीडरिशप की भी भूमिका रहेगी

खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले महीने होने वाले पंजाब दौरे के दौरान पंजाब की कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत उनकी सुरक्षा के साथ समझौता किया और उनके दौरे में खलल डाला गया लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर पंजाब आएंगे और पंजाब की जनता के समक्ष भाजपा का एजैंडा रखेंगे।
शिमला । पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के हिमाचल मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और पार्टी का अपना संविधान है और इस संविधान के अनुसार ही फैसले लिए जाते हैं, अन्य पार्टियां अपने संविधान की पालना नहीं करतीं लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा विधायक तय करेंगे और इसमें भाजपा की लीडरिशप की भी भूमिका रहेगी। भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से ही अपना सीएम तय करेगी।
खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले महीने होने वाले पंजाब दौरे के दौरान पंजाब की कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत उनकी सुरक्षा के साथ समझौता किया और उनके दौरे में खलल डाला गया लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर पंजाब आएंगे और पंजाब की जनता के समक्ष भाजपा का एजैंडा रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी पहले पंजाब के 23 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ती थी और मेरे पंजाब भाजपा के अध्यक्ष रहते हुए हमने इनमें से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अब भाजपा 73 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लिहाजा भाजपा इस बार चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी और भाजपा पंजाब में सरकार का गठन करेगी और सी.एम. भी भाजपा का ही होगा।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने माता बगलामुखी मन्दिर के लिए बनने वाले रोपवे की आधारशिला रखी
पंजाब में भाजपा डबल इंजन सरकार का नारा देकर चुनाव लड़ रही है और हम पंजाब के लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ यदि पंजाब में भी भाजपा की सरकार हो तो राज्य का सर्वपक्षीय विकास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने शहीद स्मारक जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए
भाजपा पंजाब में आंतिरक और बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब की जनता निश्चित तौर पर भाजपा को भारी समर्थन के साथ सत्ता में लेकर आएगी। खन्ना ने कहा कि भाजपा जिन 73 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें अधिकतर सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ सीटों पर ऐसे चेहरों को टिकट दी है जिनकी जीत की संभावना है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता नाराज़ नहीं हैं और कोई भी कार्यकर्ता घर नहीं बैठा है और सारे कार्यकर्ता पंजाब में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दृढ़ इरादे के साथ काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक कर रहे है तथ्यहीन बयानबाज़ी : मेहता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के समय ही सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए करतारपुर कोरीडोर को खोलने की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया गया। इसके साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद वहां से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सम्मानपूर्वक वापस लाया गया, इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए उनके नाम पर वीरबाल दिवस मनाने की भी घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री ने ठेकेदारों से विकास कार्य जारी रखने का आग्रह किया
खन्ना ने कहा कि भाजपा किसानों का हित सोचने वाली पार्टी है और जब केन्द्र में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तो उस समय उन्होंने किसान क्रैडिट कार्ड लांच किया था। इससे किसानों को छोटे-मोटे काम के लिए नकदी के लिए इधर-उधर भागने की समस्या बंद हो गई और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए वे बड़े काम किए हैं जिनकी किसानों ने कभी खुद भी मांग नहीं की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों के होने वाले नुकसान से उन्हें बचाने के लिए क्रॉप इंश्योरैंस स्कीम लांच की लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार होने के कारण फसल बीमा योजना लागू नहीं की। जिससे पंजाब का किसान इस योजना से वंचित रह गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें किसानों की जरूरत को समझते नीम कॉटिड यूरिया की शुरूआत की और अब किसानों को आसानी से यूरिया मिलता है। इसके अलावा किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में भी बड़ी राहत दी गई है और इस योजना के तहत किसानों को हर 3 महीने बाद 2 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का फार्मूला तय करने की दिशा में काम किया और अब एम.एस.पी. के लिए एक विशेष कमेटी का गठन भी किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़











