अपनों का भी नहीं मिला साथ ! उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक, एकनाथ शिंदे की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू

uddhav thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भाजपा के पास पर्याप्त वोटों की कमी होने के बावजूद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस का मैजिक काम आया और भाजपा के हिस्से में 10 में से 5 सीटें आईं। जिसकी बाद उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई और उन्होंने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे 12 विधायकों के साथ गुजरात चले गए हैं। राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन को विधान परिषद चुनाव में भी झटका लगा है। भाजपा के पास पर्याप्त वोटों की कमी होने के बावजूद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस का मैजिक काम आया और भाजपा के हिस्से में 10 में से 5 सीटें आईं। जिसकी बाद उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई और उन्होंने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद राकांपा ने लगाया भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया 

विधान परिषद के नतीजों में तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन को झटका लगा ही है, लेकिन इसके बाद उद्धव सरकार की मुश्किलें उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गईं, जब एकनाथ शिंदे ने 12 विधायकों के साथ सूरत के एक रिजॉर्ट में डेरा जमाया हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के पास 20 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में अगर एकनाथ शिंदे पाला बदलते हैं तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर सकती है और कहा जा रहा है एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ लगातार संपर्क में हैं।

विधान परिषद चुनाव का समीकरण

विधान परिषद चुनाव के नतीजे सोमवार की देर रात को सामने आए। जिसमें भाजपा को 5 सीटों पर सफलता मिली। जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में दो-दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई। दरअसल, महाविकास अघाड़ी गठबंधन का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया और पर्याप्त संख्या नहीं होने के बावजूद भाजपा ने 5 उम्मीदवारों को विजयी बनाया।

आपको बता दें कि शिवसेना के पास 55 विधायकों के साथ-साथ निर्दलियों का समर्थन है। लेकिन विधान परिषद चुनाव में शिवसेना को महज 52 वोट ही मिले। जिसको लेकर उद्धव ठाकरे नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। हालांकि कुछ विधायक तो गायब ही हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: MLC चुनाव में भाजपा ने जीती 5 सीटें, शिवसेना और एनसीपी को दो-दो सीटें

भाजपा की ओर से विधान परिषद चुनाव में प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे और राम शिंदे को सफलता मिली। जबकि शिवसेना के सचिन अहिर, आमश्या पाडवी और एनसीपी के रामराजे निंबालकर, एकनाथ खड़से ने जीत हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस के एकमात्र भाई जगताप को सफलता मिली है।

3 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जीत मिलने के बावजूद पार्टी नेता मोहित काम्बोज ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। व्हाट्सऐप के एक वायरल हुए संदेश के अनुसार, भाजपा की मुंबई इकाई के पदाधिकारी काम्बोज ने कहा कि हमें 134 वोट मिले, जबकि एक वोट बर्बाद हो गया। भाजपा के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायकों ने हमारे पक्ष में वोट नहीं डाला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़