कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गयीं

[email protected] । Apr 18 2016 11:16AM

कश्मीर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं और प्रशासन ने हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा शहरों में लोगों की आवागमन पर लगे प्रतिबंधों में तीन घंटे के लिए छूट दे दी।

श्रीनगर। कश्मीर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं और प्रशासन ने हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा शहरों में लोगों की आवागमन पर लगे प्रतिबंधों में तीन घंटे के लिए छूट दे दी। इन शहरों में बीते मंगलवार से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में पांच लोग मारे गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन या हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। ऐसे में मध्यरात्रि के कुछ समय बाद मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बहाल कर दी गईं। बीते मंगलवार को हंदवाड़ा में एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बाद मोबाइल फोन की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

हंदवाड़ा और पास के कुपवाड़ा शहर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच लोग मारे गए थे। अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने उत्तर कश्मीर के इन दोनों शहरों से सुबह आठ बजे से 11 बजे तक के लिए प्रतिबंधों को हटा लिया। उन्होंने कहा कि यदि छूट की यह अवधि शांतिपूर्ण ढंग से बीत जाती है तो बाकी दिन में भी प्रतिबंध में ढील दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है और उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा समेत घाटी के किसी भी इलाके से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।’’ कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बंद और विरोध प्रदर्शनों के चलते लगभग एक सप्ताह तक पंगु बने रहे जनजीवन की स्थिति सामान्य हो रही है। बारामूला और बनिहाल के बीच की ट्रेन सेवाएं कल सुबह बहाल हो गईं। यह सेवा चार दिन तक बाधित रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़